द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा में दल के नेता रामनाथ ठाकुर, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, गुलाम रसूल बलियावी, कमर आलम, रामसेवक सिंह कुशवाहा, प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन समेत 17 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के सभी सांसद, विधायक एवं विधानपार्षद मौजूद रहे.
पटना में रविवार को आयोजित जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव लिया कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण है. वैसे इस प्रस्ताव के साथ यह भी जोड़ा गया कि प्रधानमंत्री पद को लेकर हमारी कोई दावेदारी नहीं है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एवं में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम ही है. नीतीश कुमार अपने अनुभव और काम प्रति संपर्क समर्पण के लिहाज से प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण रखते हैं.
जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभा सभागार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने यह प्रस्ताव रखा था पर सर्वसम्मति से मुहर लगी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए गए प्रस्ताव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मंत्री संजय कुमार झा और प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन आर्य मौजूद थे.
राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर जोरदार तरीके से अपनी बातें रखी. उनके संबोधन के क्रम में महाराष्ट्र से आए जदयू के प्रतिनिधि से यह पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र में इस मामले को आगे बढ़ाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी के हित में है. इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है. प्रधानमंत्री के पक्ष में बिहार से गए स्वर दिल्ली एक प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से अपनी बात रखी है. देश के सभी राज्यों में जातीय जनगणना को समर्थन है. जनसंख्या नियंत्रण पर भी प्रस्ताव लिया गया.
इनमें इन 9 प्रस्ताव पर लगी मुहर
- राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आरसीपी सिंह के नाम पर सरहाना.
- जदयू के संविधान की धारा 28 में संशोधन.
- यूपी एवं मणिपुर विधानसभा में जदयू के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे.
- जातीय जनगणना की हिमायत.
- जस्टिस रोहिणी आयोग की सिफारिशों को सार्वजनिक करें.
- जनसंख्या नियंत्रण को अभियान चलाया लोगों की जागरूक किया जाए.
- नीट में की गई आरक्षण व्यवस्था का पार्टी स्वागत करती है.
- नीतीश में पीएम पद का सभी गुण
- शोक प्रस्ताव
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट