PATNA: जब तक गठबंधन में नेता शामिल होते है। तो आल ईज वेल कहकर खूब बयान देते हैं मगर पार्टी से बाहर होते ही गठबंधन के नेताओं के खिलाफ बागी हो जाते हैं। राजनीति में यह नई बात नहीं है। पब्लिक है सब जानती है। आज भी एक ऐसा ही बयान विकाशसील इंसान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के द्वारा दिया गया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “सीएम नीतीश कुमार शपथ नहीं लेते यदि हम नही चाहते “।
एक कार्यक्रम के दौरान विकासशील इंसान पार्टी में कई दलों से आए नेताओं ने सदस्यता हासिल की। मुकेश सहनी ने सभी दलों से आए नेताओं का स्वागत किया।
आज वीआईपी में कई दलों के नेता शामिल हुये पुर्व मंत्री बिहार मुकेश साहनी ने कहा जिस तरह से हमारी और हमारी पार्टी की लोकप्रियता बन रही है उस तरह लोग हमारे पार्टी से जुड़ रहे हैं ।
पिछले विधानसभा चुनाव में हमने 4 सीटें जीती थी और हमारे ही बदौलत बिहार में सरकार बनी थी अगर हम नहीं चाहते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ नहीं लेते। वही मोकामा सीट पर उपचुनाव पर मुकेश शहनी बोले पार्टी पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही अपने कैंडिडेट का अनाउंसमेंट करेगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट