PATNA : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की प्रेस वार्ता कर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। और कहा कि विगत 4-5 दिनों से मेरे बारे में कई तरह की बातें चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से बात नहीं होनी चाहिए बल्कि मिल कर बात होनी चाहिए। मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूँ कि सबसे पहले किसने शुरुआत किया था। जब मैं दिल्ली में भर्ती था तब मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा था, उनको हमसे बात करने भेज दीजिए।
इस बयान को जारी रखते हुए कहा वर्ष 2021 में मेरी पार्टी RLSP के विलय के उपरांत जदयू पार्टी कार्यालय में हमने कहा था कि पार्टी कमजोर हुई है. मिलकर इसे मजबूत करना है. उसी दौरान सीएम से हमने कहा था कि जदयू की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी भी संतान है और मेरी भी संतान है – कसम खाएं सीएम कि हम झूठ बोल रहे हैं. पार्टी स्तर या व्यक्तिगत स्तर पर जैसे सीएम | नीतीश बात करना चाहते हैं हमें बुलाएँ हम बात करने को तैयार हैं. जदयू बर्बाद हो रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट