द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में अपराध व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह 11 बजे राजधानी के सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे. पिछले 14 दिनों में यह दूसरी बार है, जब वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. यहां वे पुलिस महानिदेशक (DGP) संजीव कुमार सिंघल समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इसके पहले वह 23 दिसंबर को भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ ईको पार्क के बाद वह पटना के एनएमसीएच अस्पताल का दौरा किया.
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा कि पटना के NMCH में स्थित स्टेट वैक्सिन को लेकर पूरे दुनिया में रिसर्च चल रहा है. कोविड ने देश-विदेश की अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद कर दिया. इस कोविड के कारण लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना पड़ा. ऐसी परिस्थिति में भारत ने कोविड-19 का वैक्सीन तैयार कर लिया है और देश के हर राज्य में इसके टीकाकरण के लिए वैक्सीन को भेजा जा रहा है. वैक्सीन का रख रखाव कैसे किया जा रहा है आज उसी का जाएजा लेने सीएम नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने स्टेट वैक्सिन स्टोर का जायजा लिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे. जिसके बाद अधिकारियों सहित अस्पताल प्रबंधन को आबश्यक निर्देश भी दिए है. गौरतलब है कि NMCH एक कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल था. इसी एनएमसीएच को स्टेट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है. जहां से पूरे बिहार में वैक्सीन को भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोरोना का वैक्सिन दिया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट