द एचडी न्यूज डेस्क : एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है. बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राजधानी पटना में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर महागठबंधन की बैठक चल रही है. वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी के कार्यालय में मीटिंग चल रही है. इस बैठक में वीआईपी, हम और रालोसपा के नेता मौजूद हैं. इस मीटिंग के मायने यही निकाल सकते हैं कि नीतीश तो बहाना है, तेजस्वी से दूरी बनाना है.
इस बैठक में वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी, हम के प्रमुख जीतनाराम मांझी और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी इस बैठक में शामिल हैं. महागठबंधन के नेताओं की बैठक बंद कमरे में चली. इन नेताओं ने बैठक की जानकारी ना तो आरजेडी को दी और न ही कांग्रेस के किसी नेता को. इस बैठक में आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं को बुलाया तक नहीं गया. बिहार में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन के ये सभी तीनों नेताओं की बैठक मुकेश सहनी के कार्यालय में हुई. मुकेश सहनी के कार्यालय में चली इस बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी ने प्रवासी मजदूरों की वापसी को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने पर चर्चा की. आने वाले मजदूरों को कैसे राहत पहुंचाई जाए और आने वाले चुनावों में मजदूरों को राहत देने का मामला उठाने की रणनीति पर चर्चा हुई.