द एचडी न्यूज डेस्क : पालीगंज में सीएम नीतीश ने चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी जयवर्धन यादव को जीताने की लोगों से अपील की. साथ ही स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव को याद करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में विकास का काम किया. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्ही के पौत्र हैं जयवर्धन यादव जिनका भी मकसद विकास करना है.
वहीं बिना किसी का नाम लिए सीएम नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कल लोग किसको मौका दे रहे हैं. जिसको किसी चीज की समझ नहीं है, वैसै ही लोगो को आगे बढ़ा रहे हैं. हम लोगों को काम करने का मौका मिला तो न्याय के साथ विकास करने की कोशिश की. अपराधी की कितनी घटनाएं घटती थी. हम लोगों ने कानून का राज कायम किया. चंद धनी लोग हमारे खिलाफ है. सख्ती से मेरी खिलाफत करते हैं. उलटा पुलटा दुष्प्रचार करते रहते हैं. लेकिन मेरा मकसद तो सिर्फ जनता की सेवा करना है. इस लिए मैं ऐसी बातों पर गौर नहीं करता हूं.

पहले जिनको मौका मिला था वो लोग सिर्फ अपनी सेवा करते रहे. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क का हाल बेहाल था. महिलाओं का विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया. 15 सालों तक पति-पत्नी वोट लेते रहे, लेकिन विकास का काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि 15 साल पति पत्नी को काम करने का मौका मिला. पति अंदर गए पत्नी को राज करने के लिए बैठा दिया. फिर भी महिलाओं के लिए विकास का कोई काम नहीं हुआ. आज 1.20 करोड़ महिला जीविका समूह से जुड़ गई. स्त्री पुरूष सब मिलकर काम कर रहे हैं इस लिए बिहार आगे बढ़ रहा.