PATNA: भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिरने पर नीतीश सरकार अब एक्शन में आ गई है। पथ निर्माण विभाग अब इस पुल के निर्माण में लगी एसपी सिंगला कंपनी को काली सूची में डालने की तैयारी में जुट चुकी है। इसके लिए कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 15 दिन के अंदर कंपनी को यह जवाब देना होगा कि निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर क्यों गिरा?
सहायक अभियंता को भी हटाया गया
खगड़िया में इस पुल का निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग को लेकर तैनात कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह नए कार्यपालक अभियंता को भेज भी दिया गया है। वहां तैनात सहायक अभियंता को भी वहां से हटाने का निर्णय लिया गया है।
पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अगुवानी घाट पुल के बच गए केवल एक पीलर को भी ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि नए पुल के निर्माण को ले जल्द ही डीपीआर के लिए एजेंसी तय की जाएगी।
इन सबके अलावा नीतीश सरकार के द्वारा एक खास फैसला और लिया गया है। जिसके अनुसार राज्य सरकार के अधीन बिहार में जितने पुल हैं उसका स्ट्रक्चरल आडिट कराया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञ संस्थान की मदद ली जाएगी।