द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई सबसे बड़ी समस्या राशन की हो रही है. जिनके पास राशन कार्ड नहीं उनको राशन नहीं दिया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत राज्य सरकार ने राशन कार्ड बनाने के नियम में ढील दी है. यह तय किया गया है कि नया राशन कार्ड अधिक से अधिक नौ कार्य दिवस में बन जाए.
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, इसके लिए जीविकाकर्मियों के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे और जांच और अनुशंसा की समय सीमा तय कर दी गई है. इस मामले में भी दो और सात कार्य दिवस का वक्त तय किया गया है. वहीं, अपील पर सुनवाई और उसपर कार्रवाई की सीमा भी 21 और 15 कार्य दिवस की जगह घटाकर सात कर दिया गया है.
आपको बता दें कि यह काम जीविका दीदी को सौंपी गई है. राशन कार्ड बनाने या इसमें संशोधन के लिए जीविका के माध्यम से आवेदन किया जाएगा. जीविका दीदी लोगों तक पहुंचेंगी और उनका आवेदन प्राप्त कर उसे बीडीओ के पास जमा करेंगी. पहले राशन कार्ड बनने में 15 दिनों का समय लगता था. जो अब 9 दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए आवेदन देने की प्रक्रिया है.