PATNA: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने झारखंड की राजद समर्थित हेमंत सोरेन सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना एवं निजी क्षेत्र के नौकरियों में आरक्षण लागू किए जाने के फैसलों का स्वागत किया है।
प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की तर्ज पर नीतीश सरकार से पुरानी पेंशन योजना एवं निजी क्षेत्र के नौकरियों में आरक्षण लागू करने की मांग की है। अरुण कुमार यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा। वहीं निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू होने से राज्य के वंचित, पिछड़े, गरीबों को फायदा होगा।
अरुण कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को राज्य की विकास का चिंता कम और मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने की चिंता अधिक रहता है। जिसके कारण बिहार बर्बादी के कगार पर पहुँच गया है। सरकार में बैठे भाजपा – जदयू के लोग जितना नूरा कुश्ती में समय देते हैं उतनी समय बिहार के विकास में लगाते तो बिहार विकास के हर मामले पीछे नहीं रहता।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट