पटना:- राजस्थान के कोटा शहर में फंसे 30 हजार से अधिक छात्रों के मुद्दे पर जहां अब तक पक्ष और विपक्ष आमने सामने था, अब ये मामला न्यायालय तक पहुंच गया है. दरअसल पटना हाई कोर्ट ने लॉकडाउन के कारण प्रदेश के बाहर फंसे छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी करते हुए बुधवार दोपहर तक जवाब देने को कहा है. माना जा रहा है कि मुख्य सचिव दीपक कुमार आज दोपहर तक इसका जवाब कोर्ट में दाखिल करेंगे.

गौरतलब है कि मंगलवार को पटना हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि प्रदेश के बाहर फंसे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जाएं. इसी याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की थी.चीफ जस्टिस के निर्देश पर पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राज्य के मुख्य सचिव को इस मामले पर बुधवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखा. बता दें कि चीफ जस्टिस संजय करोल ने छात्रों की सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर की थी.
