PATNA: बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव में पटना उच्च न्यायालय के आदेश से स्पष्ट हो गया कि नीतीश सरकार अति पिछड़ों के साथ धोखा किया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आज भाजपा पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना के आयकर चौराहे पर पुतला दहन के दौरान कहा कि इस महीने होने वाले नगर निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।
उन्होंने इसे आर्थिक और सामाजिक खिलवाड़ बताते हुए कहा कि नगर निकायों के चुनाव रुकने से विकास की गति धीमी होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग पर दबाव डालकर ऐसा करवाया गया है। यही कारण हैं कि उच्च न्यायालय ने भी निर्वाचन आयोग को स्वतंत्र रूप से काम करने की सलाह दी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज को ठगने का काम किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर आयोग का गठन न कर सीधे चुनाव में जाना हास्यास्पद है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के द्वारा ऐन मौके पर नगर निकाय के चुनाव पर रोक लगाई जाना बिहार सरकार की विफलता को दर्शाता है बिहार सरकार ने समय रहते उचित निर्णय लिया होता तो इस प्रकार की समस्या नहीं होती।
भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रवीण प्रवीण दास ताती ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का असल चेहरा सामने आ गया l अति पिछड़ों के हितेषी का ढोंग रचने वाले नीतीश कुमार को यह समाज सबक सिखाएगी ।
इस अवसर पर भाजपा के ,प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा, प्रदेश उपाध्यक्ष राधामोहन शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शम्सी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह तथा अशोक भट्ट,प्रदेश कार्यालय सत्तपाल नरोत्तम, विनोद शर्मा मनीष पांडेय, महानगर महामंत्री संजय पप्पू, मनोज सिंह एव विनय केशरी, अर्चना राय, किरण कुमारी, शशि बलदिहार,शोभा कुमारी, अर्शी अजीज, नूर आलम, पंकज गुड्डू, रवि सिंह, विकास कुशवाहा,सुनील भारती टिंकू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, भाजपा पटना महानगर मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार के साथ सभी मंडल अध्यक्ष एव पदाधिकारी मौजूद थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट