PATNA: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने, BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस की लाठीचार्ज के बाद सीएम नीतीश को आईना दिखाते हुए कहा कि BSSC अभ्यआर्थियों की मांग बिल्कुल जायज है। सरकार को इनकी बात माननी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि ये सरकार नौनिहालों से दुश्मनी निभा रही है, लालू -नीतीश जी को बिहार के भविष्य से कोई मतलब नहीं है, उन्हें बस शराब माफिया और बालू माफियाओं की चिंता है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि जब सरकार किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को सुचारू ढंग से कंडक्ट नहीं करा सकती है तो परीक्षा लेने कि ढोंग क्यों करती है, उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग कही से गलत नहीं है, अगर सता का संरक्षण प्राप्त शिक्षा माफियाओं ने पेपर आउट कराया है, तो सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि एक्जाम को कैंसल कराए और अगली बार सुचारू रूप से फेयर एक्जाम कराए।
सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें तो ये सब नहीं करना है, इन लोगों को बस बालू और शराब माफियाओं की चिंता है। श्री चौधरी ने कहा कि मैं निजी कारणों से अपने पैतृक घर आया था लेकिन पटना पहुंचते ही मैं पीड़ित BSSC अभ्यर्थियों से मिलकर उनकी समस्या सुनूंगा और सड़क से सदन तक उनकी आवाज बुलंद करने का काम करूंगा।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट