PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में 9 अहम प्रस्तावों को कैबिनेट ने हरी झंडी दी, बाढ़ और सुखाड़ के लिए 50 करोड़ की मंजूरी मिली है। वहीं कैबिनेट ने 110 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी है, जबकि SAP पुलिसकर्मियों को सेवा विस्तार मिला है।
वहीं, खरीफ फसल करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, अनियमित मानसून, बाढ़ और सूखे जैसी स्थिति में आकस्मिक फसल योजना के अंतर्गत बीज वितरण के लिए 50 करोड़ की राशि को मंजूरी मिल गई है।
इसके अलावे बिहार राज्य में कास्ट आधारित उद्योगों की संख्या का पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। राज्य में कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पुर्न पूंजीकरण हेतु वर्ष 2022-23 के बकाए राशि 84.87 करोड़ रुपए का बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वरूप उप बंद किए जाने एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही में एकमुश्त भुगतान की स्वीकृति मिली है।
वहीं, अंकेक्षण निदेशालय वित्त विभाग बिहार पटना अंतर्गत बिहार वित्तीय प्रशासन सेवा का संयुक्त निदेशक का 2 पद एवं उप निदेशक का 4 पद कुल 6 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है।