द एचडी न्यूज डेस्क : पटना स्थित मुख्य सचिवालय में मंगलवार की देर शाम चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल चार एजेंडों पर मुहर लगी है. सरकार ने बिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक कार्यों के लिए पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. इसके लिए कुल 32 पदों के सृजन की मंजूरी कैबिनेट ने दी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट