द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना के राजभवन में बिहार कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. राजभवन में 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हुई. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम व पूर्व हम प्रमुख जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधानमंडल के सभापति अवधेश नारायण सिंह, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और वीआईपी प्रमुख व मंत्री मुकेश सहनी सहित तमाम बड़े नेता वहां मौजूद हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वर्तमान में एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली. सबसे पहले उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.