मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। कैबिनेट की मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी है। पटना नगर निगम क्षेत्र में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों के संचालन के लिए बुडको को साफ रखने की मंजूरी दी गई है। अब पटना को डूबने से बचाने के लिए 504 नए कर्मियों की नियुक्ति होगी। इसके लिए नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत पटना नगर निगम क्षेत्र में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों के संचालक एवं धारणा के लिए 704284360 अनुमानित व्यय पर कुल 504 विभिन्न कोटी के तकनीकी पदों का सृजन पर मुहर लगाई गई है।
पेट्रोल और डीजल पर लागू वैट की दरों में संशोधन के संबंध में कैबिनेट की मुहर लगी है। इसके साथ डॉक्टर दिनेश मंडल चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ किशनगंज को लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने पर मुहर लगी है। वहीं बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी शिकायत निवारण नियमावली 2013 अंतर्गत बिहार राज्य के सभी जिलों में गठित जिला अपीलीय प्राधिकार में नियुक्त कुल 59 पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो पर मुहर लगी है। बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन मत्स्य सेवा भर्ती नियमावली 2007 में संशोधन हेतु बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन सेवा भर्ती संशोधन नियमावली 2020 के प्रारूप के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई है।