द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने आज बांकीपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नितिन नवीन नामांकन करने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता पटना सदर कार्यालय पहुंचे थे. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (NDA) प्रत्याशी के रूप में आज 182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. उन्होंने नामांकन करने के बाद मीडिया से कहा कि जनता के लिए काम किया हूं इसलिए जनता साथ देगी.
नितिन नवीन ने नामांकन करने से पहले नितिन नवीन ने पटना के मंदिर में पूजा अर्चना की. भगवान का आर्शीवाद लेकर फिर नामांकन स्थल पर पहुंचे थे. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को कांग्रेस पार्टी ने बांकीपुर सीट उम्मीद्वार बनाया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट