PATNA: पार्षद पति सह कारोबारी नीलेश मुखिया हत्याकांड के नामजद आरोपित भाइयों पप्पू, धप्पू और गोरख राय के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में वारंट के लिए अर्जी दी है। दीघा क्षेत्र के एक अन्य आरोपित के साथ दो शूटरों की तलाश में छापेमारी का फलाफल सामने नहीं आया है। नामजद आरोपित तीन भाइयों की गिरफ्तारी के लिए की तीन टीम पटना से बाहर निकल गई है। देर शाम दो संदिग्ध को पुलिस उठाई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट के लिए अर्जी दी गई है। शूटर सहित सभी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस की टीम दिल्ली, झारखंड और नेपाल के सीमावर्ती इलाके में लगातार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दीघा स्थित एक संदिग्ध का नाम सामने आया है, जिसने लाइनर से लेकर शूटर तक रकम पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। घटना के बाद दो दर्जन से अधिक संदिग्ध नंबर की छानबीन की गई। इसमें एक नंबर का लोकेशन घटना के दिन घटनास्थल के आसपास ही मिला। इसके बाद वह नंबर बंद हो गया। घटना के बाद कई बार अपना लोकेशन और मोबाइल नंबर बदल चुका है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट