PATNA: दिल्ली में इलाजरत निलेश मुखिया के दम तोड़ने के बाद उनका शव आज यानि गुरुवार को पटना लाया गया। कुर्जी इलाके में हजारों की संख्या में लोग अपने नेता की अंतिम झलक पाने के सड़कों पर उतर गए। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन की टाइट व्यवस्ता की गई है। निलेश मुखिया का अंतिम संस्कार राजधानी के दीघा घाट पर किया जा रहा है, वहीं उधर अपने नेता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपी पप्पू राय और धप्पू राय के घर पर जानलेवा हमला बोल दिया। लोगों घर पर ईंट-पत्थर की बरसात कर दी। घर के पास खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
वहीं हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। कॉलोनी के लोग अपने-अपने घरों में डरे-सहमे दूबके पड़े हैं। आपको बता दें कि 9 थानों (दानापुर, बिहटा, पाटलिपुत्रा, जक्कनपुर, बुद्धा कॉलोनी, दीघा, बेउर,कोतवाली,शास्त्री नगर) की पुलिस को किसी अनहोनी को लेकर कुर्जी इलाके में तैनात किया गया है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट