रांची : टोक्यो ओलंपिक से निक्की प्रधान और सलीमा टेटे वापस अपने गृह राज्य झारखंड आज पहुंच चुकी हैं. दोनों महिला हॉकी खिलाड़ियों का रांची एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी रांची एयरपोर्ट निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को लेने गए और शानदार वेलकम किया. इन दोनों खिलाड़ी अपने शानदार स्वागत से गदगद हो गईं. बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन कड़े संघर्ष के बाद महिला खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन से हार गयीं.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे को 50 लाख की राशि के साथ स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्टफोन दिया जा रहा है. झारखंड सरकार टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को साथ ही उनके पैतृक मकानों को भी पक्का कराएगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है. उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय महिला हॉकी टीम ओलिंपिक में पदक नहीं जीत सकी, लेकिन बहनों ने मैच में पिछली स्वर्ण पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन की टीम को जिस प्रकार टक्कर दी, वह काबिले तारीफ है. महिला खिलाड़ियों ने जिस जज्बे से टोक्यो ओलंपिक में खेला उससे पूरे देशवासियों का सिर गर्व ऊंचा हो गया है.
वहीं सीएम हेमंत ने अपने राज्य के खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस छोटे से गांव की इस बेटी ने अपने देश और राज्य का नाम रौशन किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में सबका दिल जीत लिया है. सलीमा टेट और निक्की प्रधान के चलते और कई बेटियां राज्य में अपने देश का नाम रौशन करने के लिए आगे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहती है.
ओलंपिक में इतिहास रच लौटी झारखंड की बेटियां
टोक्यो ओलंपिक से लौटी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के स्वागत में एयरपोर्ट पर भीड़ उमड़ी. खेल मंत्री हफीजुल हसन ने रिसीव किया. टोक्यो ओलंपिक में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाकर झारखंड की बेटियां और हॉकी खिलाड़ी ने की प्रधान और सलीमा टेटे रांची लौट आई है. बुधवार दोपहर 1:20 बजे वह रांची एयरपोर्ट से बाहर निकली यहां उनकी अगवानी में राज्य के खेल मंत्री हबीब अल हसन पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर दोनों को रिसीव किया. मंत्री के साथ दोनों खिलाड़ियों के परिजन भी वहां मौजूद थे.
वहीं, अपनी बेटियों के स्वागत में पूरा शहर एयरपोर्ट पर उमड़ा था. हाथों में तिरंगा थामें लोग 10:00 बजे से ही एयरपोट पहुंचने लगे थे. ये बेसब्री से उनके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. उनके बाहर निकलते लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. इंडियन महिला हॉकी की टीम पहली बार टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं.
बेटियों ने कहा थैंक यू झारखंडवासी
ओलंपियन बेटियों ने एयरपोर्ट से बाहर निकल कर कहा कि झारखंड सरकार और झारखंडवासियों को थैंक्यू. इस भव्य स्वागत के लिए. उन्होंने कहा है कि स्वागत देख कर बहुत खुश हूं. मेडल नहीं जीतने का अफसोस है. कोशिश करूंगी कि अगले ओलंपिक में देश को मेडल दिलाऊं. इसके लिए और कठिन मेहनत करूंगी. दोनों खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट को पूरी तरीके से झारखंड के रंग में रंग दिया गया था. ढोल नगाड़े के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों व व लोकनृत्य से कलाकारों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट को गुब्बारे वह फूलों से भी सजाया गया था.
सरकार करेगी सम्मान
एयरपोर्ट से सीधा दोनों खिलाड़िया प्रोजेक्ट भवन पहुंचेग. यहां CM हेमंत सोरेन इन्हें सम्मानित करेंगे. इन्हें 50-50 लाख रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार की ओर से स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्टफोन के साथ इनके घर बनाने के लिए संबंधी कागजात भी सुपुर्द किया जाएग. दोनों खिलाड़ी दो दिन बाद दिल्ली लौटेगी. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. ये 15 अगस्त के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकती हैं. इसके अलावा यूपी सरकार और उड़ीसा सरकार के यहां भी इनको बुलावा आया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट