PATNA CITY: पटनासिटी किला रोड स्थित जालान किला हाउस में शुक्रवार की शाम प्रसिद्ध कारोबारी निखिल जालान ने पंखे से झूलकर खुदकुशी कर ली। कारण स्पष्ट नही हो सका है। परिजनों के अनुसार, निखिल ने साढ़े सात बजे बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही बेटी से बात की थी। इसके बाद कमरे को अंदर से बंद कर लिया।
पत्नी प्रिया दूसरे कमरे में थीं। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तब शक हुआ। पीछे के रास्ते से किसी तरह अंदर जाने पर पता चला कि वह पंखे से लटके हैं। परिवार के लोग बाइपास स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार शव को लेकर एनएमसीएच पहुंचे। निखिल जालान करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे। डाकबंगला चौराहे पर हीरा पैलेस में भी कारोबार था। उन्हें एक बेटा और एक बेटी है।
थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार की ओर से बयान भी दर्ज नही कराया गया है। खुदकुशी क्यों की, यह जांच का विषय है। पुलिस ने बताया कि पत्नी का बयान लिया जाएगा। विदित हो कि जालान हाउस में संपत्ति विवाद को लेकर कई मसले लगातार विवाद व सुर्खियों में रहे हैं। चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने बताया कि मामले की तह तक पड़ताल हर एक बिंदु पर की जा रही है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट