मुंबई : वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. निफ्टी 9300 के करीब पहुंच गया है. बैंक निफ्टी में भी अच्छी मजबूती दिख रही है. कोटक महिंद्रा, TCS, ICICI बैंक और HDFC BANK ने बाजार में जोश भरा है. मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन नजर आ रहा है. मीडिया, रियल्टी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है.
कच्चे तेल की कीमतों में आज शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. ब्रेंट करीब 10 परसेंट की बढ़त के साथ 22 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है. वहीं MCX क्रूड में 20 परसेंट की तेजी है. उत्पादन में कमी के संकेतों से कच्चे तेल की कीमतों को सहारा मिल रहा है. सोने-चांदी में भी आज मजबूती देखने को मिल रही है. सेफ हेवन डिमांड से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के EXCISE DUTIES की समीक्षा संभव है. खपत घटने के कारण EXCISE में तत्काल बढ़त नहीं की जाएगी. लॉकडाउन हटने के बाद सरकार समीक्षा करेगी और FUEL PRODUCTS पर नीतिगत फैसले लिए जाएंगे. सरकार लगातार क्रूड कीमतों पर नजर बनाए हुए है.
FITCH ने 2020 ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटाया है. FITCH ने 2020 ग्लोबल ग्रोथ अनुमान -1.9 फीसदी से घटाकर -3.9 फीसदी कर दिया है. FITCH ने भारत का FY21 का GDP अनुमान भी घटाया है. FITCH भारत का FY21 का GDP अनुमान 2 फीसदी से घटाकर 0.8 फीसदी कर दिया है.
अच्छे तिमाही नतीजों, सस्ते क्रूड और सैनिटाइजर की बढ़ती डिमांड से केमिकल शेयरों में जोरदार तेजी नजर आ रही है. Tata Chem, Aarti Ind, Nocilऔर Deepak Nitrite जैसे शेयर 3 से 5 फीसदी तक भागे हैं. फार्मा शेयरों की सेहत अच्छी है. GLENMARK PHARMA 6 परसेंट चढ़ा है. इसमें लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना वैक्सीन ट्रायल को मंजूरी मिलने से PFIZER में 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. LUPIN और CADILA भी 3-4 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है. अच्छे तिमाही नतीजों, सस्ते क्रूड और सैनिटाइजर की बढ़ती डिमांड से केमिकल शेयरों में जोरदार तेजी नजर आ रही है. Tata Chem, Aarti Ind, Nocilऔर Deepak Nitrite जैसे शेयर 3 से 5 फीसदी तक भागे हैं.