मुंबई : कोरोना वायरस के इस दौर में शेयर बाजार में इन दिनों हालात अच्छे बने हुए हैं. आज यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले और इसके बाद के कारोबार में भी उनमें तेजी देखने को मिली. 10 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स करीब 90 से अधिक अंक बढ़कर 36,550 का स्तर पार कर गया, जबकि निफ्टी ने भी 10 बजे तक लगभग 15 अंकों की बढ़त के साथ 10,777 का आंकड़ा छू लिया.