गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाने के पथरा गांव में एनआईए ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उसे एनआईए की टीम ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर चली गई. गिरफ्तार युवक पथरा गांव के महम्मद हसमुल्लाह का पुत्र जफर अब्बास बताया गया है. गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एनआईए ने गिरफ्तार युवक के पास से दो लैपटॉप, छह मोबाइल समेत कई सिम कार्ड बरामद किए हैं. एनआईए गिरफ्तार युवक का पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को खंगाल रही है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जफर अब्बास कई महीनों से पाकिस्तान से हवाला और साइबर क्राइम में सक्रिय था. एनआईए और स्थानीय थाने की पुलिस युवक पर नजर रख रही थी. इसके पहले युवक पर साइबर क्राइम से जुड़े मामले की तफ्तीश की गई. तफ्तीश में पता चला कि जफर अब्बास साइबर क्राइम के अलावा कई अन्य गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. इसके बाद एनआईए और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की टीम गोपालगंज पहुंच गई.
संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश
एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ पथरा गांव में छापेमारी कर जफर अब्बास को उसके घर से गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद मांझा थाने की पुलिस ने पथरा गांव की निगरानी बढ़ा दी है. गिरफ्तार किए गए युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
आपको बता दें कि गोपालगंज में एनआईए इसके पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. एनआईए ने 2017 में गोपालगंज में छापेमारी कर लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल से जुड़े बेदार बख्त उर्फ धन्नू राजा को गिरफ्तार किया था. करीब चार साल बाद एक बार फिर एनआईए ने गोपालगंज में कार्रवाई की है.