BIHAR: बिहार के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी जारी है। ये छापेमारी फुलवारी में चल रहे आतंक की पाठशाला से जोड़ कर किया जा रहा है। पीएफआई के कनेन्शन को जोड़कर बिहार के तीस ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। खासतौर पर सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर SIR टीम के साथ केंद्रीय टीम की छापेमारी जारी है।
छपरा के जलालपुर के माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गाँव निवासी तथा सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर एसआईटी टीम के साथ केंद्रीय टीम की छापेमारी जारी। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
आपको बता दें कि फुलवारी में आतंकी कनेक्शन को लेकर एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी मेें आज परवेज आलम और PFI के एक्टिव मेंबर के आरोपी परवेज आलम से जुड़े बिहार के कई जिलों सहित तीस ठिकानों पर छापेमारी जारी है। परवेज़ आलम को जलालपुर थाना लेकर एनआईए की टीम पहुँची है ।
दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव तथा लहेरियासराय थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की जा रही है। एनआईए की टीम सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मोहम्मद मुस्तकीम के घर पर छापेमारी कर रही है। देश विरोधी गतिविधियों में फुलवारी शरीफ में इनके खिलाफ हुई थी एफआईआर।
एफआईआर में इस गांव के मो सनाउल्लाह और मो मुस्तकीम नामजद है। पिछले माह एनआईए की टीम ने इन दोनों जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी दल के लोग मुस्तकीम की मां एवं पिता के साथ साथ भाई से पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान मुस्तकीम घर पर नहीं है। मौजूद पीएफआई से कनेक्शन को ये कार्र्वाई चल रही है। सिंहवाड़ा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे गांव में नाकेबंदी की है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट