PATNA: बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार के अगुआई में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक समाप्त हो चुकी है। विपक्षी एकता की अगली बैठक अगस्त के महीने में शिमला में होगी। जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। वहीं पटना में हुई जुटे सभी विपक्षी नेताओं ने समर्थन देने की बात कही है। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सीएम नीतीश ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई है, एकसाथ चुनाव लड़ने के साथ सभी तरह की सहमती हुई। अगली मीटिंग जल्दी होगी।
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अभी जो भी शासन में वो देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। बीजेपी देश के इतिहास बदलने का काम कर रही है।
वहीं अरविंद केजरीवाल भगवंत मान के जाने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ नेताओं की फ्लाइट का समय जल्दी था। जिसकी वजह वो जल्दी निकल गए।
इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी अपने पुराने अंदाज में नजर आये. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जाना तय है और मोदी का बुरा हाल होगा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे दी और कहा कि हमें भी बारात ले चलिए.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत समय बाद पीसी कर रहे हैं। हम पूरी तरह से फिट हो गए हैं। हमने तय किया है कि शिमला में अगली बैठक होगी। उसमें आगे के कार्यक्रमों को चर्चा करेंगे और तय करेंगे। हम एकजुट नहीं होते हैं, तो बीजेपी और आरएसएस वाले जीत जाते हैं। नरेंद्र मोदी अमेरिका में जाकर भाषण दे रहे हैं। उसी देश ने गुजरात दंगे के बाद मोदी-शाह को आने से मना कर दिया था। आज भारत टूट की कगार पर खड़ा है। आज भिंडी की सब्जी 60 रुपये किलो हो गई है। आटा-दाल-चावल के दाम बढ़ गए हैं। बेरोजगारी चरम पर है। इस देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाई करवाई जा रही है। हनुमानजी के नाम पर चुनाव लड़े जा रहे हैं। इस बार बीजेपी का जाना तय है। मोदी का बहुत बुरा हाल होने वाला है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक नेताओं का जुटान हुआ है। सभी नेता आगे आकर साथ में चुनाव लड़ने का एजेंडा तैयार कर रहे हैं। अगले महीने शिमला में 10 या 12 तारीख को बैठक होगी। आगे किस ढंग से बढ़ेंगे उस पर काम होगा। हमलोग सभी राज्यों में चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करेंगे। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में हमलोग जरुर कामयाब होंगे। नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूं। जहां-जहां राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा किया वहां से सभी लोग आए।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के सारे व्यंजनों को खिलाया। देश के फाउंडेशन पर आक्रमण बीजेपी औऱ आरएसएस कर रहा है। हमने फैसला किया है कि हमलोग एकसाथ काम करेंगे। हम अपने विचारधारा पर काम करेंगे। यह बहुत गहरी तरीके से आगे बढ़ने जा रही है।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बहुत अच्छे तरीके से मीटिंग का आयोजन किया गया था। ममता बनर्जी ने याद करते हुए कहा कि पटना से बहुत सारे आंदोलन की शुरुआत हुई है। हमारी मीटिंग भी पटना से शुरु हुई है, यह भी अच्छा ही होगा।
ममता बनर्जी ने तीन बातें कही। जिसमें पहला उन्होंने कहा कि ये विपक्षी एकता की नहीं इंडिया युनाइटेड की बैठक थी। दूसरा एक साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ने की बात वहीं तीसरी बात यह कि हमलोगों को विपक्ष ना कहा जाए हमलोग भी देश के नागरिक हैं.।मणिपुर जलने से हमलोगों को भी दुख होता है।
वहीं ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी बोलता पार्टी उसके पीछे ईडी-सीबीआई लगा देती है। जो नहीं होना चाहिए। बीजेपी बेरोजगारी के बारे में चिंता नहीं करती, महिलाओं की इज्जत, मजदूरों की मजदूरी की चिंता नहीं करती है। बीजेपी जितना भी काला कानून लाएगी हम एकसाथ होकर लड़ेंगे, चाहे जितना भी हमारा खून बहाना पड़े हम बहाएंगे। बीजेपी इतिहास बदलने चाहती है औऱ हमलोग बिहार की इतिहास को बचाना चाहते हैं।