राकेश, छपरा
छपरा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव में रविवार की सुबह आयी बारिश काल की बारिश बन कर आयी। जानकारी के अनुसार गांव के दर्जनों लोग सुबह में जमीन की मापी करा रहे थे, तभी अचानक मौसम खराब हो गया तथा बारिश होने लगी। लोग बारिश से बचने के लिए पास में स्थित सामुदायिक भवन व फूस के पलानी में छुप गए। तभी आंधी-पानी के बीच जिस सामुदायिक भवन में लोग छुपे थे, उसी पर ठनका गिर गया। जिस कारण इस हादसे में लगभग 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमे 10 लोगों की मौत हो गयी तथा छह गंभीर रूप से झुलस गए। प्रशासन द्वारा सभी को स्थानीय छपरा सदर अस्पताल में ला कर भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों का कहना था कि सुबह में अचानक अंधेरा छा गया तथा आंधी, गरज के साथ बारिश होने लगी। जमीन की मापी करा रहे लोग बारिश से बचने के लिए एक स्थान पर छिपे थे। सभी के हाथ में मोबाइल फोन था। संभवतः मोबाईल फोन के रेडिएशन के कारण अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी। बिजली गिरने के साथ बहुत तेज आवाज के साथ वहां आग उठने लगी। मृतकों में खलपुरा के लव बहादुर सिंह, रविन्द्र राय, सुरेन्द्र सिह, अरविंद कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, लवकुशपुर के गायत्री कुंअर, मखदूमगंज के तपेश्वर राय, रामउदार राय के परिजनों को 4-4 लाख की आपदा राहत की मुआवजा देने के आदेश दिया गया है।