द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के किसानों के लिए राहत की खबर है कि सूबे में अब टिड्डियों का खतरा टल गया है. कृषि विभाग ने दावा किया है कि राज्य में प्रवेश किए सभी टिड्डी दलों का उपाचार हो गया. दलों में शामिल सभी टिड्डियों को या तो मार दिया गया या फिर भगा दिया गया.
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों टिड्डियों का हमला हुआ था, पर विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की सक्रियता एवं किसानों के सहयोग से इस समस्या का निबटारा कर लिया गया है. बिहार में करीब चार लाख टिड्डियों का प्रवेश हुआ था. इनमें से अधिकतर को मार दिया गया. बाकी टिड्डियां सूबे से बाहर चल गई.
विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रशासन की सक्रियता तथा किसानों के सहयोग से टिड्डियों पर नियंत्रण पा लिया गया है. कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. शुक्रवार को किसी भी जिले में टिड्डी दल के होने की सूचना नहीं मिली है. फसल नुकसान की खबर भी नहीं है. बावजूद एहतियातन समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली व बेगूसराय जिला को हाई एलर्ट पर रखा गया है.
मंत्री ने कहा कि मैं स्वयं पल-पल इस विषय पर माॅनिटरिंग कर रहा था. गुरूवार को कृषि निदेशक के द्वारा 48 घंटे के अन्दर टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था. कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से बहुत हद तक टिड्डियों की समस्या का समाधान हो गया है. बतौर मंत्री अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, बावजूद इसके एहतियातन समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं बेगूसराय जिले को अलर्ट पर रखा गया है. गुरुवार देर रात समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर एवं वारिसनगर प्रखंड में टिड्डी दल होने की सूचना मिली. जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने कीटनाशकों का छिड़काव कर बड़ी संख्या में टिड्डियों को मार डाला.