बेगूसराय : जिले में एक बार फिर दहेज के लिए नवविवाहिता की ससुराल वालों ने गले में फंदा लगाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी बनी हुई. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी वार्ड नंबर-7 की है. मृतक महिला की पहचान शंभू शर्मा के पत्नी रेखा कुमारी के रूप में की गई है. मृतक रेखा कुमारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि रेखा के साथ ससुराल में लगातार सास एवं ननंद देवर के द्वारा उसे हमेशा पैसा के लिए टॉर्चर करता है और रेखा के साथ मारपीट भी उन लोग के द्वारा किया करता था. आज भी रेखा कुमारी के साथ किसी बात को लेकर सास के साथ कहासुनी हुई इसी से नाराज होकर सास एवं ननंद और देवर के द्वारा उसके साथ मारपीट तथा गले में गमछा से फंदा लगाकर हत्या कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार 2019 में नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी दिनेश शर्मा के पुत्री रेखा कुमारी की शादी सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी शंभू शर्मा के साथ बड़ी धूमधाम से किया था. शादी होने के बाद कुछ दिन तक ठीक-ठाक चला. उसके बाद से लगातार रेखा को सास एवं देवर के द्वारा मारपीट और पैसा के लिए टॉर्चर करता रहता था. फिर आज पैसे के लिए रेखा को सास एवं देवर के द्वारा टॉर्चर किया. जब इसका विरोध रेखा ने किया तो इसी के आवेश में आकर सास एवं ननंद और देवर के द्वारा उसे गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल मृतक महिला के पति अभी भी कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता है.
फिलहाल मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि इस महिला को हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दी गई है. फिलहाल शव को पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद सास एवं नानक देव सहित घर छोड़कर फरार हो गया है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट