द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नवनिर्वाचित विधान पार्षद रोजिना नाजिश ने एक अणे मार्ग स्थित कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की. राजिना नाजिश ने सीएम नीतीश को पुष्प-गुज्छ भेंट किया. सीएम ने रोजिना को निर्विरोध विधान पार्षद निर्वाचित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जदयू नेता सादिक अख्तर और कमाल मुस्तफा मौजूद थे.
आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद उपचुनाव में एनडीए की रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. सोमवार को पटना के कमिश्नर और निर्वाची पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया. उन्हें विधानसभा में यह प्रमाणपत्र दिया गया. इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी, मुकेश सहनी, अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने रोजिना नाजिश को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी है.