GAYA : खबर गया से आ रही है। जहां नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार को आज बोधगया में चांदी का मुकुट और माला पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं बोधगया के महामाया पैलेस होटल के सभागार में स्वर्णकार समाज के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इस समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
जानकारी के अनुसार बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार को चांदी का मुकुट और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जीवन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो नई शिक्षक नियमावली लाई गई है वह एक काला कानून है। जिसके खिलाफ संघर्ष में वे हमेशा शिक्षकों के साथ खड़े हैं। इस मौके पर समारोह के स्वागताध्यक्ष व प्रसिद्ध व्यवसाई तथा समाजसेवी सुदामा कुमार ने कहा कि हम लोगों के बीच के जीवन कुमार पहली प्रयास में हैं।
इस मौके पर सुदामा कुमार ने कहा कि बड़ी सफलता हासिल की है। जिससे हमारा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यही वजह है कि आज इनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट