द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी के जानीपुर थाना अंतर्गत फरीदपुर रामपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया नीरज कुमार (35) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए थे. घटना आज सुबह लगभग 9.45 की है. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार लोगों ने मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी है.
बताया गया कि फरीदपुर बाजार बाजार में मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दिया. जिसके बाद आनन-फानन में घायल की अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट