PATNA: लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. मधेश्वर सिंह को शपथ लेने मॉन्ट्रियल, कनाडा रवाना होने से पहले क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। इसके लिए स्काडा हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बिहार और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से क्लब के पदाधिकारी व सदस्य आए हुए थें। इनलोगों ने डॉ मधेश्वर सिंह को बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ मधेश्वर सिंह ने कहा, उनकी चाहत है कि लायंस क्लब अधिक से अधिक गांव और बच्चों को गोद ले। कौशल विकास और फंड इकट्ठा करने पर भी वो अपने कार्यकाल में फ़ोकस करेंगे।
गौरतलब है कि मार्च महीने में डॉ मधेश्वर सिंह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित हुए हैं। वो लायंस क्लब ऑफ आरा मिलेनियम को रिप्रेजेंट करते रहे हैं। डॉ. सिंह एक शिक्षविद् हैं। 1 जुलाई से वो अपना कार्य संभाल लेंगे। 28 जून को वो मॉन्ट्रियल में शपथ लेंगे। वहां 104वां लायंस क्लब्स इंटरनेशनल कन्वेंशन आयोजित होना है, जिसमें पूरी दुनिया से लायंस क्लब के सदस्य शामिल होंगे। भारत से 40 लोग कनाडा जा रहे हैं। मंगलवार शाम में वो कनाडा के लिए रवाना हो गए।
कार्यक्रम का संचालन गीता शर्मा ने किया। शुभकामनाएं देनेवालों में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा, वाइस गवर्नर-2 गनवन्त मलिक, कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव कुमार सिंह, संगीता नंदा आदि शामिल रहें।
पटना से प्रिया झा की रिपोर्ट।