PATNA : नगर निगम का चुनाव संपन्न होने के साथ ही इसके रिजल्ट भी 30 दिसंबर को घोषित कर दिए गए हैं. लेकिन, नगर निगम के चुनाव में जितने भी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, उनके बीच जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन सभी प्रत्याशियों के बीच जश्न का माहौल अब तक शांत नहीं हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है.
बता दें कि, नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर की पहचान सत्यवंती देवी के रूप में हुई है, जो कि सासाराम नगर निगम की नई डिप्टी मेयर हैं. इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि साल के अंतिम दिन विजेता और समर्थकों ने खूब जश्न मनाया. नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी भी जश्न में डूब गई. अपने समर्थकों और पति के साथ भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रही हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी का हाथ पकड़ कर उनके पति समर्थकों के पास लाते हैं. जिसके बाद समर्थकों के साथ डिप्टी मेयर भी डांस करने लगती हैं. जिससे समर्थकों में भी जोश भर जाता है. उसके बाद सभी लोग पवन सिंह के भोजपुरी गाना पर जमकर डांस करते हैं. बता दें कि, सत्यवंती देवी सासाराम नगर निगम से जीत कर डिप्टी मेयर बनी है. सत्यवंती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वंदना तिवारी को कड़ी शिकस्त दी है. उन्हें कुल 29122 हजार मत मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों के अंतर से पराजित किया है. सत्यवंती देवी 18003 मतों के अंतर से चुनाव जीतीं हैं, जो काफी बड़ा अतंर माना जा रहा है. डिप्टी मेयर के पद पर यह एक बड़ी जीत है.
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट