दुमका:- दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड में दो लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इसकी पुष्टि की है। उपायुक्त ने बताया कि 1 मई को गुडगांव से 9 मजदूर सरैयाहाट में लाकर कस्तूरबा विद्यालय में बनाए गए क्वारेनटाईन सेंटर में रखे गए थे। इनमें से सात मजदूरों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि दो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। झारखण्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 125 हो चुकी है।
दुमका से दिलीप की रिपोर्ट