JHARKHAND : जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में इन्सानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बता दें देर रात महिला ने अपने 1 दिन के नवजात को पार्डी चौक से तमोलिया जाने वाली सड़क किनारे कपड़ा और पेपर से लपेट कर झोला में पेड़ से लटका कर वहां छोड़ कर चली गई। वहीं बच्चा पूरी रात बारिश में भीगकर रोता रहा।
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सुबह जब लोगों ने पेड़ से लटका झोला देखा और बच्चे के रोने की अवाज सुनी तब पूरा मामला सामने आ गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पेड़ पर से झोला को उतारा और आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि रात भर पेड़ पर लटके रहने से बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गई थी. फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है. पर कहीं न कहीं यह घटना मां के नाम को शर्मसार कर रहा है। वहीं दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में जानकर हर कोई सिहर उठा। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की तबीयत में काफी सुधार है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट