द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां कोरोना पॉजिटिव का नया मरीज सामने आया है. पटना एम्स प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना की रहने वाली 32 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. महिला पटना के खाजपुरा इलाके की रहने वाली है. उसके पति कैश वैन ड्राइवर हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला को सांस लेने में तकलीफ थी. और वह कई बीमारियों से भी ग्रसित थीं. महिला को 17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था. पटना में यह तीसरा मामला सामने आया है. इसके पहले पटना सिटी के सुल्तानगंज से एक मरीज मिला था. वहीं कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत मुंगेर के एक युवक की हुई थी. दूसरी मौत वैशाली के युवक की हुई है.
पटना के लिए बहुत बुरी खबर है. एक नया मामला सामने आते ही पटना प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक सूबे में 5 और मरीज ठीक हो गए हैं. जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. बता दें कि जगदेव पथ, खजपुरा और राजा बाजार को सील कर दिया गया है.