PATNA: क्रिस्टिया पॉलिटेक प्राइवेट लिमिटेड की नई फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया फतुहा में भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम एनके सिंह के कर कमलों द्वारा उद्घाटन हुआ। वहां पर कंपनी के डायरेक्टर दुष्यंत पालड़ीबाल एवं अंकित पालड़ीबाल भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि यह यूनिट पूर्वी भारत की एचडीपीई फिटिंग बनाने वाली पहली यूनिट लगी है। इसमें बने हुए फिटिंग जल जीवन मिशन जो भारत सरकार के वृहद कार्यक्रम हर घर नल से जल के लिए सेटिंग्स बनेगी।
साथी ऐसे पाइप फिटिंग जो भारत सरकार के हर घर रसोई गैस पहुंचाने के कार्यक्रम में प्रयोग आएंगे। वह फिटिंग भी बनेगी पूर्वी भारत एवं उत्तरी भारत में इस तरह के फिटिंग्स उत्पादन करने की कोई इकाई नहीं है। यहां से पूरे भारत को यहां पर बनने वाली फिटिंग्स की आपूर्ति की जाएगी। इसके उत्पादन का शुभारंभ आज से किया जा रहा है।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट