नई दिल्ली : भारत के एलावेनिल वलारिवन और दिव्यांश पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. दोनों ने मिलकर हंगरी के खीलाड़ी इस्तवान पेनी और एज़्टर को पीछे छोड़कर गोल्ड अपने नाम किया. शूटिंग वर्ल्ड कप इस समय दिल्ली में जारी है.
इससे पहले रविवार को मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल और श्री निवेथा परमानन्थम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड हासिल की थी. वहीं सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शहजर रिज़वी ने भी आईएसएसएफ विश्व कप में चल रहे पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब हुए थे.
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) शूटिंग वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया गया है. यह प्रतियोगिता 19 मार्च से जारी है. इस प्रतियोगिता में शॉटगन, राइफल और पिस्टल खेल का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में अमेरिका, कोरिया और UAE समेत 53 देशों के करीब 300 निशानेबाज भाग ले रहे हैं. यह आयोजन 29 मार्च तक चलेगा. कोरोना के कारण जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर इस प्रतियोगिता मंं हिस्सा नहीं ले पाए हैं.