बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मधुबनी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है. आज सोमवार को 5 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. यह सभी नए 5 मरीज जिले के झंझारपुर अनुमंडल स्थित पट्टी टोल के हैं और सभी पांच एक ही परिवार के हैं. झंझारपुर अब मधुबनी जिले का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. बता दें कि झंझारपुर में इससे पहले कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज थे और अब इन पांच मरीजों के पॉजिटिव मिलने से मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल में कोरोना के कुल 9 मामले हो गए हैं वहीं जिले में कुल 23 संक्रमित हैं.