सुपौल : नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार मूसलाधार वर्षा होने से बिहार के सुपौल में कोसी नदी का जलस्तर काफी उफान पर है. कोशी नदी से दो लाख 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर सुपौल जिला के दिघीया के समीप पश्चिमी कोशी तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ जाने से स्थानीय लोग और जनता में दहशत और बांध टूटने की आशंका हैं.
हालांकि पिछले दो-तीन दिनो से ही जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी आकर यहां कैंप कर रहें हैं. जरूरत की सामान व राहत बचाव दल टीम की भी तैनाती की गई है. इसी बीच आज सुबह सुपौल जिले के पंचायत के ग्रामीणों ने बांध के मरम्मत कार्य में तेजी लाने को लेकर चीफ इंजीनियर के वाहन को घंटों रोककर प्रदर्शन किया. साथ ही वरीय अधिकारी के द्वारा आश्वाशन मिलने के बाद लोगों ने जाम को हटाया.