जयनगर, मधुबनी : भारत-नेपाल का सदियों से पारिवारिक संबंध है. दोनों देश के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है. ऐसे में सीमा विवाद को लेकर सीतामढ़ी के सोनवर्षा में नेपाली पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक पर फायरिग को लेकर क्षेत्र में भी हलचल है. जयनगर अनुमंडल के इनरवा, माड़र और देवधा बॉर्डर पर स्थिति सामान्य है. भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह से सील है.
दूरभाष पर नेपाल के जनकपुर के श्याम साह, संतोष महतो, नवीन झा और पूजा साह समेत लोगों ने बताया कि अगर सीमा विवाद का ही मामला है तो इसको शांतिपूर्ण तरीके से बैठकर हल किया जा सकता है. नेपाल के पीएम आखिर क्यों भारत के संबंध को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. सोनवर्षा बॉर्डर पर जो भी घटना हुई वो दु:खद है. भारत के साथ हमारा पारिवारिक संबंध है. इसे खत्म नहीं होने देंगे.
वहीं मधुबनी जिला के जयनगर के निवासी मनीष कुमार, दीपक सिंह, प्रशांत झा, पप्पू कुमार, संतोष शर्मा, लक्ष्मण यादव, अर्जुन कुमार, सुरेश गुप्ता और सुभाष ठाकुर समेत अन्य लोगों ने सवाल उठाया कि नेपाली पुलिस को गोली चलाने की इतनी हिम्मत कहां से आ गई. नेपाल के साथ हमारे देश का रोटी-बेटी का संबंध है. इसे खत्म करने के लिए दुश्मन देशो की साजिश हो रही है. ऐसे मसलों पर भारत सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट