चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट
चकाई के बामदह पंचायत के बाघा पतार गांव में राजकिशोर किस्कू के घर अचानक आग लग गयी जिसमें 10 क्विंटल धान और 15 क्विंटल चावल जलकर राख हो गए किस्कू बताया कि हम लोग घर से बाहर थे उसी दौरान दिन के 3:00 बजे घर में आग लग गई आग लगने से पहले हमारे बगल के पड़ोसी से झगड़ा हुआ था उसको लेकर हम लोग पूरा परिवार थाने गए थे उसी दौरान हमारे पड़ोसी ने आग लगा दी

आरोप लगाते हुए राजकिशोर किस्कू ने चंद्र मंडी थाना में अपनी बात रखी लेकिन थाना से यह आश्वासन मिला की आपस में मिल बैठकर फैसला कर लो झूठ सही बातें नहीं होना चाहिए लेकिन राजकिशोर किस्कू इस बात को लेकर अड़ा हुआ है कि आग इन लोगों ने ही लगाई अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले की छानबीन कर क्या निदान तक पहुंचती है फिलहाल थाना में किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ.
