मुंबई : सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे रोहनप्रीत सिंह का रिश्ता पक्का होने के बाद अब उनकी शादी की तैयारी चल रही हैं. उनके सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया कापी तेजी से वायरल हो रही है. रोहनप्रीत और नेहा इस हफ्तें के अंत में दिल्ली में शादी करने वाले हैं. शुक्रवार को उनकी हल्दी सेरेमनी थी, जिसकी तल्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके कुछ फैनपेज ने भी ये तस्वीरें शेयर की हैं.
नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके साथ उनके होने वाले पति भी काफी क्लासी और ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए. हां कक्कड़ ने इस तस्वीरों को शेय करते हुए लिखा कि नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले, हाथ जोड़ने वाले और स्माइल वाले इमोजी भी शामिल किए. उन्होंने हैशटैग के साथ नेहू दा व्याह भी लिखा.
नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर उनके दोस्त, फैन और फॉलोवर्स भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी उन्हें हल्दी सेरेमनी की बधाई दे रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने शादी से पहले अपने होने वाले पति के साथ मिलकर अपनी का शादी के लिए गाना भी लॉन्च किया है. इस सॉन्ग का नाम नेहू दा व्याह है. इसे रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने खुद ही गाया है. नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के पहले सॉन्ग को ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे काफी पसंद किया गया जा रहा है.
हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए अपनी रिलेशनशिप और शादी का एलान किया था. तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा कि तुम मेरे हो रोहनप्रीत. इसके साथ ही नेहा के इस पोस्ट पर रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा कि बाबू लव यू सो मच मेरी जान. हां मैं सिर्फ तुम्हारा हूं. मेरी जिंदगी.