द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) के छात्रों ने आज पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. भारी संख्या में नीट के छात्रों ने प्रदर्शन किया और कहा कि नीट में जिस तरीके से गड़बड़ियां हुई हैं उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि नीट के अभ्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी हुआ. हमने हिंदी में फॉर्म भरा था, लेकिन नीट प्रशासन ने हमलोगों साथ धोखाधड़ी किया और अंग्रेजी में प्रश्न और जवाब दे दिया गया. जिससे हमें प्रश्न को सॉल्व करने में काफी परेशानियां हुई. नीट के छात्र रोहित कुमार ने कहा कि हमारा सेंटर पटना से सटे खुसरूपुर सेंटर पर डाल दिया था जिससे वह काफी परेशान हुआ. अंग्रेजी में प्रश्न देने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, जिसको लेकर आज राजद कार्यालय के बाहर काफी संख्या में छात्र पहुंचे हैं, वह राजद कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो आगे आंदोलन और उग्र होगा. रोहित कुमार जो नीट के छात्र हैं. अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम यंग हैं आतंकवादी और अपराधी बन सकते हैं. अगर हमारी सरकार मांगें पूरी नहीं करती है तो हम यंग कुछ भी करने को तैयार हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट