नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी नीट परीक्षा 2020 (Neet Result 2020) का आज रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के अलावा एनटीए फाइनल आंसर की भी आज जारी करेगी. नीट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए परिक्षार्थियों को अपने रोल नंबर, जन्मतिथि के साथ सिक्योरिटी पिन डालनी होगी. नीट की परीक्षा में स्कोर के आधार पर काउंसिलिंग होगी. रिजल्ट के आधार पर ही कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा.
नीट 2020 का परिणाम जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया. परीक्षा का परिणाम शाम 4 बजकर 40 मिनट पर जारी किया गया. परीक्षा परिणाम और आंसर शीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. अभ्यर्थी ntaneet.nic.in पर जाकर आपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 13 सितंबर को हुई थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अभ्यर्थियों को शुभकामना दी है.