दरभंगा: डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट हमेशा से बहुत ही चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षा रहा है। जिसमें भारत के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सीट पाने के लिए लगातार अभ्यास कि आवश्यकता होती है। नीट 2024 के लिए मिथिलांचल के दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर कोचिंग संस्थान में NEET टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है। यह टेस्ट सीरीज पूर्णतः नए सिलेबस पर आधारित है। मेडिकल प्रतिभागियों के लिए दरभंगा जैसे शहरों में यह एक नई शुरुआत हैं। पहले इस तरह के परीक्षा का आयोजन महानगर में ही हुआ करता था लेकिन ओमेगा स्टडी सेंटर में मिथिलांचल में रहकर जो छात्र तैयारी करते हैं। उनके लिए एक मौका लेकर आई है।
32 टेस्ट का होगा एक टेस्ट सीरीज
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि यह एक नई शुरुआत है। खासकर नीट 2024 का सिलेबस भी काफी चेंज किया गया हैं। इसको देखते हुए हमारी टीम ने टेस्ट सीरीज में कुल 32 टेस्ट का एक टेस्ट सीरीज शेड्यूल किया गया है। जिसमें 10 पार्ट सिलेबस जो जनवरी से फरवरी तक में लिया जायेगा वहीं 22 फुल सिलेबस टेस्ट फरवरी से अप्रैल तक आयोजित होगी। आज पहले ही दिन टेस्ट सीरीज का आयोजन में छात्रों कि सक्रिय भागीदारी ने हमारे आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। इस टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा बच्चों शामिल हुए हैं, और लगातार बच्चे का रुझान इस ओर दिख रहा हैं। हमें उम्मीद है, कि कुछ दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।
छात्रों को तैयारी करनें में मिलेगी मदद
टेस्ट सीरीज खासकर वैसे छात्र-छात्राएं जो नीट 2024 के लिए तैयारी कर रहें हैं। उनके लिए काफी महत्वपूर्ण कदम है, और हम प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से इस वातावरण को और भी सकारात्मक और कॉम्पिटेटिव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस टेस्ट सीरीज पेपर में नीट के नए सिलेबस के साथ एनसीआरटी बेस्ट टोटल 32 पेपर 9 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच शेड्यूल किया गया है। इस टेस्ट सीरीज से प्रतिभागी सिर्फ अपने तैयारी का हीं टेस्ट नहीं करते है. बल्कि खुद के आत्म-विश्लेषण करने में भी सक्षम बनते है। जो छात्रों को तैयारी करनें में और बेहतर बनाने में मदद करेगी। साथ ही डाउट डिस्कशन सेशन भी प्रत्येक टेस्ट के बाद किया जाएगा ओमेगा टीम ऐसे ही मिथिलांचल के बच्चों के लिए कॉम्पिटेटिव एनवायरमेंट क्रिएट करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी हम सभी छात्रों की आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामना देते हैं।