द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में विशेष राज्य के दर्जा को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब इस पर कोई चर्चा नहीं करूंगा जो बिहार के हित में होगा उसके लिए मैं फैसला लूंगा. इसके बाद सियासत तेज हो गई. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री के सवाल पर निशाना साधा.
जिसको लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आपलोग चरवाहा विद्यालय के प्रोडक्ट हैं. नीतीश कुमार नालंदा विश्वविद्यालय से आते हैं. मुख्यमंत्री ने बिहार के हित के लिए कई काम किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि आप एक बार अपने गांव अपनी ननिहाल और साथ ही साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में भी जाकर देख लें, नीतीश कुमार ने कितना विकास किया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट