द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज ताजा अपडेट में बिहार में कुल 901 नए मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी पटना में 99 नए मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है. लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने तरकश से लगातार तीर निकाल भी रही है और प्रत्ंयचा पर डाल कर छोड़ भी रही है. सुबह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू यादव लगातार सीएम नीतीश पर तंज कस रहे हैं लेकिन अब मंत्री नीरज ने भी ट्वीट कर लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है.
वैसे तो मंत्री नीरज जिस इलाके से आते हैं वहां मगही ही बोली जाती है पर लालू यादव के भोजपुरी वाले ट्वीट पर भोजपुरी में ही अटैक किया है. मंत्री नीरज ने ट्वीट कर लिखा है…याद बा न लालू प्रसाद जी, CAG के रिपोर्ट 1996-97, 1997-98 और 1998-99 में राज्य के 11 जिला में बाढ़ आईल रहे. 90 करोड़ रूपेया बाढ़ पीड़ित के मदद ला आईल रहे लेकिन होईल रहे फर्जीवाड़ा. बिहार के 15 अइसन जिला रहे जहवां बाढ़ ना आईल रहे. ओहिजे पईसा के बंदरबांट भईल बा.
आपको बता दें लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था कि ए नीतीश! लगभग 4 महीना हो गऽइल बंदी के, जनता मे त्राहीमाम बा,रोजी-रोटी,जान-माल पर आफ़त बा। तऽहार राज में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार चरम पर बा। 4 महीना मे आपन बँगला से 4 बार भी बाहर ना निकलऽअ…ई लुकाछिप्पी से कोरोना ना भागऽइ।जब सेनापति मैदान छोड़ के भागऽल रही त लड़ाई के लड़ऽइ.