द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें जदयू एमएलसी नीरज कुमार के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह के कई नेता मौजूद रहे. नीरज कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट-2 से बिहार को नई दिशा और पहचान मिलेगी. घर पर बिजली पहुंची, जलवायु परिवर्तन बिहार की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दूरदर्शी नेता है. गांव की तस्वीरों को बदल दिया. स्मार्ट गांव बनाने का फैसला लिया गया है.

नीरज कुमार ने बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद तीन वादा करके भूल गई. शिक्षा, पलायन और भ्रष्टाचार. इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण से छात्रों के साथ-साथ पलायन रोकी गई. संम्पति क्रेडिट कार्ड की योजना लालू सरकार चला रही थी. ट्वीट करने वाले को जनता क्विट कर देती है. बिहार की बेटी नर्सिंग की सुविधा लेती है. एनडीए ने पूरे बिहार की तस्वीर बदली है. तकदीर भी बदल रहे है.

एमएलसी यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन को अधर में छोड़ राजद के भ्रष्टाचारी युवराज तेजस्वी यादव पूर्व की भांति पुनः लापता हो गए हैं. कुनबा हताश. उम्मीद है कि नवसामंतवाद का अपना प्रतीक मचिया साथ ले गए होंगे, पर कहां? इसकी खबर तो होनी चाहिए! बिहार के आम अवाम जानना चाहते हैं. राष्ट्रीय जनता दल इसका स्पष्टीकरण दे.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट